घर पर ब्लीच करने का तरीका

आज के समय में हर कोई साफ, चमकदार तथा बेदाग त्वचा पाना चाहता है। बेदाग व चमकदार त्वचा पाने का सबसे अच्छा तरीका ब्लीच है। आप घर पर ही प्राकृतिक ब्लीच बनाकर चेहरे पर लगाइए, इससे चेहरे के बालों का रंग त्वचा के रंग के समान हो जाता है। साथ ही इससे त्‍वचा में निखार भी आ जाता है। ब्लीच त्वचा को कोमल बनाने के साथ साथ उसका पोषण भी प्रदान करता है। ब्लीच एक महीने में एक बार ही करनी चाहिए। बहुत जल्दी जल्दी ब्लीच करने से त्वचा की प्राकृतिक खूबसूरती कम होने लगती है और त्वचा समय से पहले ही भद्दी लगने लगती है। इसीलिए इन बातों का ध्यान रखें। तो आइए ब्लीच के प्रकार और घर पर ब्लीच करने के तरीके के बारे में जाने…

घर पर ब्लीच

ब्लीच के प्रकार

1. क्रीम ब्लीच

क्रीम ब्लीच का उपयोग चेहरे के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग आप आप चाहे तो हाथों व पैरों पर भी कर सकती है।

2. पाउडर ब्लीच

पाउडर ब्लीच का उपयोग हाथ व पैरों के लिए अच्छा माना जाता है। पाउडर ब्लीच अमोनिया रहित व अमोनिया सहित दोनों तरह की होती है।

घर पर ब्लीच करने का तरीका

– सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से बाँध लें। ताकि ब्लीच करते समय आपके बाल मुंह पर ना आ जाए।

– अब आप अपने फेस को किसी फेसवॉश से धो लें और उसके बाद क्लींजर से साफ करें।

– फेस पर ब्लीच करने से पहले आप अपने फेस पर प्री-ब्लीच क्रीम से मसाज करें इससे त्वचा सुरक्षित रहती है।

– अब एक बाउल में 1 चम्‍मच ब्‍लीच लें और उसमें एक चौथाई एक्‍टीवेटर पाउडर मिला दीजिए। यदि ब्लीच के साथ एक्‍टीवेटर पाउडर ना हों तो ब्लीच में एक्‍टीवेटर पाउडर ना मिलाए क्‍योंकि हो सकता है कि उसमें एक्‍टीवेटर पाउडर पहले से मिक्स हो।

Face Bleaching Do It Yourself…

ब्लीच करने के फ़ायदे

– अब ब्लीच को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे तथा गर्दन पर लगाइए।

– ब्लीच क्रीम को अपने बालों, भौहों तथा आँखों पर ना लगाइएं, इससे बालों का कलर अलग हो सकता है।

– चेहरे पर ब्लीच क्रीम लगाने के बाद थोड़ी रुई गुलाबजल में भिगोकर अपनी आँखों के ऊपर रख लें। इससे आँखों को आराम मिलेगा।

– चेहरे पर ब्लीच क्रीम लगाने के 10 से 15 मिनट बाद होंठों के उपर से तथा साइड के बालों से स्टिक द्वारा ब्लीच हटाकर देंखें यदि चेहरे के बाल त्वचा के रंग के जैसे हो गए हो तो ब्लीच को स्टिक द्वारा उतार दें और यदि चेहरे के बाल आपकी त्वचा के रंग के समान नहीं हुए हो तो कुछ देर के लिए और ब्लीच लगे रहने दें और फिर कुछ देर बाद ब्लीच को स्टिक से हटा लें।

– इसके बाद थोड़ी रुई को साफ पानी में भिगोकर भीगी हुई रुई से चेहरे पर लगी ब्लीच को अच्छे से साफ कर लें।

– अब त्वचा पर कोल्ड क्रीम लगाकर धीरे धीरे मालिश करें तथा बाद में एस्ट्रेजेंट लोशन लगा लें ताकि जलन कम हो जाए।

– इसके बाद चेहरे को लगभग 12 घंटे तक फेस वाश तथा साबुन से ना धोए।

– ब्लीच करने के बाद खुद ही देखेंगे की आपकी त्वचा का रंग पहले से साफ हो गया है।

ज़रूरी टिप्स

अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो ऐसे में ब्लीच को अपने पूरे चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले आप एक परीक्षण करें। आप थोड़ी सी ब्लीच पहले हाथ पर लगाकर देख लें। अगर आपको घर पर ब्लीच से किसी भी तरह की समस्या या जलन हो रही हो तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *