नमक का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन और घरेलू कामों में कैसे करें

नमक का प्रयोग न केवल दैनिक जीवन में बल्कि सौंदर्य को निखारने में भी उपयोगी है। नमक में क्लोराइड और सोडियम दोनों तत्व पाये जाते हैं। नमक शरीर की आंतरिक ज़रूरत तो हैं, साथ ही शरीर को बाह्य रूप में स्वच्छ रखने के लिए भी उपयोगी है। नमक का उपयोग कई अन्य घरेलू कार्यों में भी होता है, जैसे गुलदस्ता साफ़ करने में, फ़िश टैंक साफ़ करने में और फूलों को ताज़ा रखने में।

नमक का प्रयोग

नमक का प्रयोग कैसे कैसे करें?

सौंदर्य में उपयोग

हमेशा से स्त्री और पुरुष दोनों को ही सुंदर दिखने की चाहत रही है। इसके लिए आपने बहुत सी ब्यूटी टिप्स पढ़ी होंगी। क्या आप जानते हैं कि सुंदर दिखने के लिए आप नमक का प्रयोग किस-किस तरह से कर सकते हैं –

  1. दाँतों की स्वच्छता के लिए एक भाग नमक में दो भाग बेकिंग सोडा मिलाकर सफ़ाई करने से दाँतों में चमक आती है।
  2. आँखों  में सूजन होने पर थोड़े से गरम पानी में नमक डाल कर उस पानी से सूजे हुए भाग की सिकाई से आराम मिलता है।
  3. पैरों में थकान होने पर गरम पानी में एक चम्मच  नमक डालकर उसमें पैर डालकर बैठने से थकान दूर  होगी।
  4. गले में ख़राश होने पर आधा गिलास पानी में एक चुटकी नमक डालकर गरारा करने से आराम मिलेगा।
  5. त्वचा की स्वच्छता के लिए नहाने के बाद भीगी त्वचा पर सूखे नमक से मालिश करने से मृत त्वचा निकल जाती है और रक्त संचार तेज़ होता है। त्वचा कांतिवान भी बनती है ।
  6. चेहरे की सफ़ाई के लिए जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल) और नमक बराबर मात्रा में मिलाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे चेहरे की सफ़ाई होती है, साथ ही चमक भी आती है।

कुछ अन्य उपयोग

न केवल सुंदरता बल्कि घर के अनेक कामों, साफ़-सफ़ाई, स्वास्थ्य और फ़ूड प्रिज़र्वेटिव के रूप में भी काम आता है। आइए जानें कि आप नमक का प्रयोग घरेलू कामों में कैसे कर सकती हैं –

  1. गुलदस्ते की सफ़ाई के लिए पानी में नमक मिलाकर उसके अंदर डालें और अच्छी तरह से हिलायें। फिर साबुन और पानी में साफ़ करें। इससे गुलदस्ते के दाग़ धब्बे मिट जाते हैं।
  2. सर्दियों में नारियल के तेल में नमक मिलाकर मालिश करने के बाद गुनगुने पानी से साबुन रहित स्नान त्वचा को कोमल बनती है।
  3. सेब, नाशपाती और आलू को ठंडे नमकीन पानी में डालकर छीलने पर वह अधिक समय तक तरो-ताज़ा बने रहते हैं।
  4. मधुमक्खी के डंक मारने पर उस हिस्से को गीला कर उसे नमक से ढक दें। दर्द में तुरन्त आराम मिलेगा।
  5. अंडे की ताज़ा या बासी इसकी जाँच करने के लिए एक कप पानी में दो चम्मच नमक डालकर उसमे अंडा डाल दें। सड़ा अंडा तैरता रहता है, जबकि ताज़ा अंडा बैठ जाता है।
  6. अंडे को नमकीन पानी में उबालने पैर वह आसानी से छिल जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *