सेब की चटनी बनाने की विधि

कहते हैं कि एक सेब प्रतिदिन खाए और डॉक्टर को दूर भगाएँ, क्योंकि सेब के नियमित सेवन से आप हमेशा स्वास्थ्य रहते हैं। अगर कोई सेब के गुणों को जानने के बाद भी सेब को खाना पसंद न करे तो ऐसे लोगों के लिए आज हम आपको सेब की चटनी बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। ताकि जब भी वो चाट या पकौड़ा खाए तो सेब की चटनी के साथ खाए। सेब की चटनी खाने में इतनी स्वादिष्ट होती है कि आप इसे बस खाते जायेंगे। तो देर किस बात की है जल्दी से सेब की चटनी को बनाना सीख लें।

सेब की चटनी

सेब की चटनी रेसपी

Seb Ki Chutney । Apple Chutney Recipe in Hindi

आवश्यक सामग्री । Ingredients

एप्पल चटनी बनाने के लिए निम्न सामान को किचन में एकत्रित करके रख लें…

टमाटर – 250 ग्राम
सेब – 1
अदरक – 1 छोटा टुकड़ा
लालमिर्च पाउडर – 1 चम्मच
गरम मसाला – 1 चुटकी
चीनी – 2 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
सफेद सिरका – 1 चम्मच

सेब की चटनी बनाने का तरीका

– टमाटर और सेब को पानी से धोकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें।

– एक बर्तन को गैसचूल्हे पर चढ़ाएं।

Read Tomato Chutney Recipe in Hindi

– इस बर्तन में आधा गिलास पानी, अदरक, कटे हुए टमाटर और सेब डालकर 5 मिनट तक पकाएं।

– फिर गैस बर्नर बंद करके इस मिश्रण को ठंडा कर लें।

– इस मिश्रण को मिक्सर जार में डालकर ब्लंड कर लें।

– एक पैन में गरम तेल में टमाटर और सेब का मिश्रण, लालमिर्च पाउडर, गरम मसाला, चीनी और नमक डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं।

– जब यह पक जाए तब अंत में चटनी में सफेद सिरका मिलाएं और गैस बर्नर बंद कर दें।

– स्वादिष्ट एप्पल चटनी को स्नैक्स के साथ सर्व करें।

Keywords – Seb Ki Chutney Recipe in Hindi, Apple Chutney Recipe in Hindi, Indian Chutney Recipe, Sweet Chutney Recipe, Mithi Chutney Recipe, Fresh Chutney Recipe

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *