बनाना स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम बनाने की विधि

ये तपती हुई गर्मी, सूखता हुआ गला और इसे राहत प्रदान करने के लिए घर पर झटपट बनने वाली कूल कूल आइसक्रीम को बनाएं और इस चिलचिलाती हुई गर्मी में राहत पाएं। इस आइसक्रीम को बनाने के लिए केले का उपयोग किया है, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं। यह आपके तनाव को भी दूर करता है और आपके स्वास्थ और सुंदरता का भी ख़ास ख़याल रखता है। तो आइए इस बनाना स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम को जल्दी से बनाना सीखते हैं…

बनाना स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम रेसपी

बनाना स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम

आवश्यक सामग्री

इस बनाना स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम को बनाने के लिए आपकी किचन टेबल पर निम्न सामान होना चाहिए…

केले – 2
स्ट्रॉबेरी – 1 कप
वेनिला – 5 चम्मच
बादाम मिल्क – 1/2 छोटी कटोरी
पिस्ता बारीक़ कटा हुआ – 1चम्मच

बनाना स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम बनाने की विधि

1. सबसे पहले केलों को छीलकर उसको एक प्लेट में पतला पतला काट लें और इस केले की प्लेट को फ्रीज़र में 2 से 3 घण्टे के लिए रख दें।

2. साथ ही एक प्लेट में स्ट्रॉबेरी को भी काट लें और उसे भी केले की तरह फ्रीज़र में 2 से 3 घण्टे के लिए रख दें।

3. जब केला और स्ट्रॉबेरी फ्रीज़र में जम जाएं, तब इन्हें फ्रीज़र से निकाल लें।

4. अब मिक्सी में केला, स्ट्रॉबेरी, वेनिला और बादाम मिल्क डाल दें और इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें।

5. अब आप इसे छोटी छोटी 2 कटोरी में निकालें। इस पर बारीक़ कटा हुआ पिस्ता डालकर सजाएं और इस आइसक्रीम को सर्व करें या फिर इसे 2 घण्टे के लिए फ्रीज़र में रखकर तब सर्व करें।

इस तपती हुई गर्मी में इस कूल कूल बनाना स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम का आनंद उठाएँ और चिलचिलाती हुई गर्मी की उमस से राहत पाएं। दोस्तों को इसके बारे मे बताना न भूलें।

Keywords – Summer Desserts, Banana Icecream, Banana Strawberry Icecream, Strawberry Icecream

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *