चॉकलेटी केला बनाने की विधि

बच्चों से लेकर बडें सभी चॉकलेट के दीवाने है। चॉकलेट की दीवानगी इतनी अधिक कि जन्मदिन केक भी चॉकलेट का होता है। चॉकलेट की इतनी अधिक दीवानगी को देखते हुए आज हम आपको एक हेल्थी और स्वीट डिश चॉकलेटी केला बनाने की विधि बताने जा रहे हैं।

चॉकलेटी केला
Chocolate banana recipe in Hindi

चॉकलेट केला रेसपी। Chocolate Banana Recipe

आवश्यक सामग्री । Ingredients

बड़े केले – 4
दूध – 250
चॉकलेटी पाउडर – 2 कप
चीनी – 2 चम्मच
खोया / मावा – 2 चम्मच

Learn to Cook Banana Cake in your Kitchen

चॉकलेटी केला बनाने का तरीक़ा

– चॉकलेटी केला बनाने के लिए सबसे पहले केले को छील लीजिए।

– अब केले के आगे और पीछे के भाग को काट लें।

– बाकि केले को रोल के आकार में 2 इंच लंबे लंबे टुकड़ों में काट लें।

Chocolate Banana Pops Recipe in Hindi
Chocolate Banana Pops Recipe in Hindi

– अब दूध में चॉकलेट पाउडर और चीनी डालकर थोड़ा गाढ़ा पेस्ट बना लें।

– कटे हुए चॉकलेट के टुकड़ों को इस चॉकलेट पेस्ट में डालें।

– काटें और चम्मच की सहायता से चॉकलेट पेस्ट में डूबे हुए केले को निकालकर एक प्लेट में सेट कर लें।

– अब इस प्लेट को फ़्रिज में रख दें और 4 घण्टे ठंडा होने के लिए रख दें।

– लगभग 4 घण्टे बाद इसे फ्रिज से निकालें और खोये / मावा से इसे मनपसंद तरीके से सजा लें।

Keywords – Chocolate Banana Pops Recipe, Chocolaty Kela Recipe, Chocolaty Banana Recipe in Hindi, Fruit Dessert

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *