लेडीज़ टॉप की ख़रीददारी करने का तरीक़ा

लेडीज़ आप किसी पार्टी में जा रही हों या फिर अपने किसी दोस्तों के साथ, कपड़ों का चुनाव करते समय सोचना पड़ता है कि कौन सा टॉप चुनें। तो आइए जानते हैं कि किस बॉडी टाइप पर किस तरह का टॉप अच्छा लगता है।लेडीज़ टॉप का चुनाव

Buying the Right Ladies Top in Hindi

लेडीज़ टॉप जो चलन में हैं

  1. पेपलम टॉप
  2. ड्रेप्ड टॉप
  3. क्रॉप टॉप
  4. अंगरखा स्टाइल टॉप
  5. कफ्तान टॉप

शरीर के अनुरूप टॉप का चुनाव करें

* बाजू मोटे हों तो…
बिना बाजू वाले टॉप पहनें से बचे, तीन चौथाई बाजू या पूरी स्लीव वाले टॉप पहनें।

* मजबूत कंधे हों तो…
जिसमें बाजू का फैब्रिक कंधों पर इकट्ठा होता हो ऐसा टॉप न पहनें। हॉटेरनेक, ट्यूब, बोट नेक टॉप आदि आप पर अच्छे लगेंगे।

* गला छोटा है तो…
चाइनीज कॉलर या हाई नेक टॉप पहनें।

* लंबाई कम हो तो…
अधिक लंबाई वाला टॉप पहनने से बचें। हील्स के साथ कम या मध्यम लंबाई वाला टॉप पहनें।

* वज़न बहुत अधिक हो तो…
आप पर गहरे रंगो के लेडीज़ टॉप अच्छे लगेंगे। स्किन फ़िट टॉप पहनने से बचें।

जब अवसर हों कुछ ख़ास

* कॉलेज में…
फंकी ज्वेलरी के साथ स्मार्ट कैज़ुअल टॉप पहनें। जार्जेट से बने और स्लोगन वाले टॉप भी अच्छे लगेंगे।

* ऑफ़िस में…
कॉलर वाले और बोट नेक टॉप ठीक रहेंगे। शर्ट स्टाइल टॉप भी पहनें।

1. एप्पल बॉडी शेप

अगर आपके शरीर का ऊपरी हिस्सा भारी है तो आपका शरीर एप्पल शेप का है। आपको ऐसे लेडीज़ टॉप पहनने चाहिए जिससे लोगों का ध्यान आप पर पूरी तरह आकर्षित हो। आप पर घुटनों तक लंबा ट्यूनिक टॉप अच्छा लगेगा। साथ ही आप जार्जेट या शिफान से बने फ्रंट ओपन टॉप के साफ स्पैगिटी टॉप भी पहन सकती हैं।

2. पीयर बॉडी शेप

अगर आपके शरीर का निचला हिस्सा भारी है तो आपका शरीर पीयर शेप का है। डीप नेक वाले चमकीले रंगों वाले लेडीज़ टॉप के साथ एक ख़ूबसूरत नेकलेस आप पहन सकती हैं। आप चमकदार बेल्ट पहनने से बचें। आप ट्रैक टॉप के साथ शोल्डर एम्ब्रायडरी वाली जैकेट भी पहन सकती हैं।

3. रेक्टेंगुलर बॉडी शेप

अगर आपके शरीर में उभार नही हैं तो आपका बॉडी टाइप रेक्टेंगुलेर है। आपको कर्व्स का आभास देने वाला लेडीज़ टॉप पहना चाहिए। ध्यान रहे की आपका टॉप कमर वाले हिस्से में अच्छी फिटिंग का हो। सिल्क या साटन से बनी वी नेक टॉप भी आप पर बेहद ख़ूबसूरत लगेंगी। इनके साथ चौड़ी घेर वाली ट्राउजर पहनें। रुफ़ल्ड टॉप या स्लोगन वाला क्रॉप टॉप भी आप पर अच्छा लगेगा।

4. आवरग्लास बॉडी शेप

आप किसी भी फिटिंग या प्रिंट का लेडीज़ टॉप पहन सकती हैं जिसका आल अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से चुनें। क्रॉप टॉप भी आपकी शरीर के फीचर्स को उभरेगा।

कुछ ख़ास बातें

अगर टॉप की ख़रीददारी ऑनलाइन कर रही है तो ठीक से माप का अंदाज़ा लेने के बाद ही उसे ख़रीदें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *