बारिश के मौसम में घर की देखभाल

झमाझम बारिश और ख़ुशनुमा मौसम सभी को अच्छा लगता है लेकिन बारिश के मौसम में देखभाल की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है। मानसून में न केवल आप अपने बॉडी का बल्कि अपने घर का भी ख़ास ख़याल रखें ताकि बीमारी आपकों छू भी न सकें। तो आइये इस मानसून में होम केयर करने के टिप्स को जानें।

मानसून होम केयर
Monsoon home care tips

फ़र्नीचर की देखभाल

बारिश के मौसम में फ़र्नीचर को खिड़कियों के पास रखने से बचें।

– बरसात में सोफ़े और कुर्सियों को साफ़ करने के लिए गीले कपड़े के बजाय सूखे कपड़े का उपयोग करें।

– अगर बारिश के मौसम में सोफ़े पर फ़ंगस लग जाएं तो गुनगुने पानी में लिक्विड एंटीसेप्टिक मिलाकर मुलायम कपड़े से साफ़ कर लें।

– बरसात के मौसम में अलमारी को दीवार से कुछ इंच दूरी पर रखें।

होम केयर टिप्स

– बरसात के मौसम में खिड़कियों व दरवाज़े से अक्सर बरसात का पानी अंदर आ जाता है। इससे बचने के लिए खिड़कियों पर तारपोलिन शीट्स लगवाएं।

– बरसात के मौसम में लेदर के कपड़े का उपयोग न करें क्योंकि लेदर के कपड़ों पर नमी से फ़ंगस लगने की संभावना रहती है।

– अलमारी में रखें कपड़ों की उचित देखभाल के लिए अलमारी में कपूर या कुनैन की गोली को रखें।

– बारिश के मौसम में सिल्वरफिश अलमारियों, कपड़ों व किताबों में बहुत हो जाती है। इससे बचने के लिए उस जगह लौंग या नीम की पत्ती रख देने से सिल्वर फिश नही आएंगी।

महत्वपूर्ण बातें

– बरसात के मौसम के शुरू होने से पहले इलेक्ट्रिक वायर को अच्छे से ज़रूर चेक करवा लें ताकि अगर कहीं कोई तार कटा हो तो वो ठीक हो सके नहीं तो बरसात के मौसम में कटे तार के होने पर जान जोख़िम में भी हो सकती है।

– बरसात के मौसम में कभी भी गीले हाथों व नंगे पैरों से इलेक्ट्रिक स्विच ऑन या ऑफ़ न करें।

Keywords – घर की देखभाल , घर की चीज़ों की देखभाल , मानसून होम केयर , Monsoon Home Care

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *