बॉडी शेप के अनुरूप साड़ी का चयन

वर्तमान समय फ़ैशन का समय हैं। फ़ैशन के इस दौर में हर कोई बेहद ख़ूबसूरत दिखना चाहता है। ऐसी ख़ूबसूरती जो आपके चेहरे से लेकर आपके परिधान तक नज़र आये। इसलिए अगर आप कोई पार्टी अटेंड करें तो उससे पहले ज़रूरी है कि आप अपने बॉडी शेप के अनुरूप साड़ी का चयन करें। जिससे आप एक किलर लुक पा सकें और पार्टी में चौदहवीं का चाँद नज़र आयें।

आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि स्टाइलस लुक के लिए बदलते फ़ैशन ट्रेंड और बॉडी शेप के अनुरूप कैसे स्टाइलिस वर्क वाली साड़ियों का चयन करें…

बॉडी शेप के अनुरूप साड़ी का चयन

बॉडी शेप के अनुरूप साड़ी का चयन

1. एप्पल शेप

एप्पल शेप यानि जिनके शरीर का ऊपरी हिस्सा भारी हो और निचला हिस्सा पतला हो, तो ऐसे शारीरिक बनावट वालों पर एम्ब्रॉयडरी वर्क तथा सिल्क साड़ियाँ ख़ूब निखरकर आयेंगी। ऐसे शेप वाली महिलाओं को जॉर्जेट या नेट की साड़ियाँ पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आपके शरीर का ऊपरी हिस्सा ज़्यादा बड़ा नज़र आएगा और ये आपकी ख़ूबसूरती को फ़ीका कर देगा। शरीर के ऊपरी हिस्से को संतुलित और ख़ूबसूरत दिखाने के लिए लंबे ब्लाउज़ पहनें। लम्बे ब्लाउज़ के कारण आपकी कमर ढकी रहेगी और जिस कारण से आप बेहद हसीन नज़र आयेंगी।

2. पीयर शेप

पीयर शेप यानि जिनके शरीर का निचला हिस्सा ज़्यादा भारी हो और ऊपरी हिस्सा कम भारी हो, तो ऐसे बॉडी शेप वाली महिलाओं को शिफ़ॉन या जॉर्जेट की साड़ी का चयन करना चाहिए । इसमें आप थोड़ी पतली नज़र आएंगी। ऐसे लोगों को मर्मेड कट वाली साड़ियाँ पहनने से बचना चाहिए। ऐसे लोगों पर सुंदर बॉर्डर वाली, छोटे प्रिंट और एंब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ियाँ ख़ूब निखर कर आयेंगी।

3. बनाना शेप

बनाना शेप यानि जिनके शरीर का ऊपरी हिस्सा और निचला हिस्सा कर्व शेप में न होकर फ़्लैट शेप में हो, तो ऐसे बॉडी शेप वाली स्त्रियों को कॉटन, सिल्क, हैवी एंब्रॉयडरी या लहंगा साड़ी का चयन करना चाहिए। इनके साथ आप ट्यूब ब्लाउज़ या हैवी एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज़ का चयन करें। इस तरह से आप बेहद ख़ूबसूरत और एक परफ़ेक्ट शेप में नज़र आयेंगी।

4. फ़्लैट शेप

जिनके शरीर का ऊपरी हिस्सा और निचला हिस्सा दोनों बराबर आकार के हैं। जिनकी कमर पतली है, वे लोग जॉर्जेट, शिफ़ॉन, नेट, ब्रोकेड और सिल्क हर तरह के वर्क और रंग की साड़ी पहनकर आप अपने सौन्दर्य में निखार ला सकती हैं और पार्टी में आप क़यामत ढा सकती हैं।

साड़ी पहनने के अन्य टिप्स

Deepika Padukone red saree

1. भारी शरीर

भारी शरीरिक बनावट वालें लोग अगर बड़े प्रिंट, आड़ी धारियों वाली जॉर्जेट, शिफ़ॉन या कलफ लगी साड़ियाँ पहनें तो उनकी सौन्दर्य में निखार आ जायेगा। लेकिन ऐसी महिलाओं को ढीला ढाला पेटीकोट न पहनकर टाइट फिटिंग वाला पेटीकोट ही पहनना चाहिए।

2. दुबला पतला शरीर

अगर आप दुबली पतली और पतली कमर वाली हैं, तो गहरे और चटक रंग की साड़ियाँ आप पर अधिक निखरकर आयेंगी।

3. लम्बा क़द

अगर आपका क़द लम्बा है तो आप पर चौड़े बॉर्डर की साड़ियाँ ख़ूब फबेंगी। इसके अलावा आप लोगों पर साड़ियों के विपरीत रंग का ब्लाउज़ ज़्यादा जचेगा।

4. छोटा क़द

अगर आप छोटे क़द की महिला हैं तो आप को एक ही रंग की साड़ी और ब्लाउज़ पहना चाहिए, ये कॉम्बीनेशन आपके सौन्दर्य में चार चाँद लगा देगा। ऐसे क़द वाले लोगों को बड़े बॉर्डर या आड़ी धारियों वाली साड़ी को पहनने से बचना चाहिए।

Keywords- How to wear saree, Select a right saree, Saree Selection Tips, Sari Selection, Dress Well for party, Wear Sari & Look Beautiful

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *