शिमर मेकअप के बेस्ट टिप्स

हमारे चेहरे का सबसे ख़ूबसूरत व आकर्षक हिस्‍सा आँखें होती हैं। बिन बोले जो दिल का हाल बयां कर दें, वो सिर्फ़ आँखें होती है। कुछ लोगों की आँखें बेहद ख़ूबसूरत होती है जिसे देखते ही कई लोग इन आँखों के दीवाने हो जाते हैं अगर आप भी आपनी आँखों को बहुत ख़ूबसूरत और प्राकृतिक निखार देना चाहती हैं तो आप जब किसी पार्टी में जाएं तो इन नशीली आँखों को और भी ख़ूबसूरत बनाने के लिए आँखों पर शिमर मेकअप ज़रूर करें ताकि हर कोई इन आँखों का दीवाना हो जाए। सिर्फ़ आँखें ही नहीं बल्कि शिमर मेकअप से आपका चेहरा भी बहुत अट्रैक्टिव नज़र आएगा।

शिमर मेकअप टिप्स
Shimmer makeup tips in Hindi

शिमर क्या होता है

शिमर एक चमकीला ड्राई पाउडर होता है जो आंखों में स्‍पार्कल इफ़ेक्‍ट देता है। लेकिन इसका उपयोग पलकों पर करते समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। शिमर को पूरे चेहरे के कुछ ख़ास अंग जैसे गाल, नाक और आईशैडो के मेकअप के लिए भी उपयोग किया जाता है।

शिमर पाउडर, क्रीम और लिक्विड तीनों ही रूपों में आसानी से बाज़ार में मिल जाता है। लेकिन तीनों का उपयोग अलग अलग उद्देश्य से किया जाता है।

– लोशन शिमर का उपयोग केवल शिमर का टच देने के लिए किया जाता है।

– क्रीमी शिमर का उपयोग मीडियम टच के लिए किया जाता है।

– पाउडर शिमर का उपयोग चेहरे के किसी हिस्से को उभारने या आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए किया जाता है।

Shimmer makeup
Shimmer makeup artist

शिमर मेकअप टिप्स

– शिमर का उपयोग करते समय आप अपनी त्वचा की रंगत का अवश्य ध्यान रखें। अगर आपका रंग गोरा है तो सिल्वर और पिंक कलर की शिमर का उपयोग करने से आपके चेहरे पर गज़ब सा निखार आ जायेगा।

– अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो गोल्डन और ब्रोंज शिमर का उपयोग चेहरे को अट्रैक्टिव बना देता है।

– गेंहुए रंग की त्वचा है तो सिल्वर रंग का उपयोग चेहरे की ख़ूबसूरती को और बढ़ा देता है।

– चेहरे को हाइलाइट करने वाले कुछ अन्य हिस्सों जैसे गाल, माथा, ठुड्डी, आइब्रो बोंस आदि पर भी आप शिमर का उपयोग कर सकते हैं।

– अगर आप शिमर को फाउंडेशन में मिला कर लगाना चाहती हैं तो लिक्विड या क्रीमी शिमर का प्रयोग करें।

– कपड़ों के रंग को ध्यान में रखकर शिमर का उपयोग करें।

– अगर आप क्रीम में 2 बूंद लिक्विड शिमर की डालकर मिक्स कर लें। आप जब भी बाहर कहीं जाएँ थोड़ी सी क्रीम को गर्दन, बाज़ुओं पर लगा सकती हैं इससे आपकी त्वचा चमकने लगती है।

– शिमर का सबसे बेस्ट उपयोग आप क्रीम, लोशन या पाउडर में शिमर को मिलाकर लगायें। इससे आपके चेहरे पर नूर ही नूर बरसेगा।

Face makeup kit
Face makeup kit

मेकअप करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

– ड्राई त्वचा वाले शिमर का उपयोग करने से पहले मॉइश्चराइज़र अवश्य लगाएं जिससे शिमर अधिक समय तक टिक सकें।

– जब आपकी त्वचा पर रैशेज हो तो शिमर का उपयोग करने से बचें।

–  ऑयली त्वचा वाले लिक्विड या जैल शिमर का उपयोग न करें।

– पूरा मेकअप करने के बाद ही शिमर का उपयोग करें।

– अधिक आकर्षण से युक्त दिखने के लिए शिमर की कम मात्रा का उपयोग करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *