टी बैग्स का उपयोग के बाद क्या करती हैं आप?

जब भी हम लोग चाय बनाते हैं तो अक्सर चाय या टी बैग्स का उपयोग करने के बाद उन्हें कूड़े में फेंक देते हैं पर अब नहीं फेकेंगे, क्योंकि आज हम आपको यूज़ किये हुए टी बैग के ऐसे उपयोग बताने जा रहे है कि उनका उपयोग किये बगैर आप रह नहीं पायेंगी।

टी बैग्स का उपयोग

आप को बता दे की बची हुई चाय पत्ती और टी बैग्स जैविक खाद बनाने के अलावा कई घरेलू कार्यो में भी दोबारा इस्तेमाल हो सकती हैं।

वेस्ट टी बैग्स के बेहतरीन प्रयोग

1. थकी हुई आँखों को आराम देने में

  • रोज़ उपयोग में लाई हुई वेस्ट ग्रीन टी बैग्स को यदि किसी एअर टाइट बैग में सील करके फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें और जब कभी आपकी नींद न पूरी हो या आपकी आँखे बहुत थकी हों तो फ्रिज़ में रखे ठंडे टी बैग को अपनी आँखों पर रखें कुछ ही देर में आपकी आँखों को आराम मिलने लगेगा।
  • ग्रीन टी में मौजूद टेनिन एक एस्ट्रीजेंट का काम करता है। आँखों पर टी बैग्स रखने आस पास की स्किन टाइट हो जाती है और आँखों के नीचे की सूजन कम हो जाती है।
  • ठंडे टी बैग का उपयोग सनबर्न से होने वाली जलन को भी कम करता है।

2. स्किन को दें नेचुरल ग्लो

  • इस्तेमाल की हुई चाय चेहरे की सफ़ाई के लिए स्क्रबर का काम करती है। ग्रीन टी बैग्स की पत्ती में कुछ चीनी के दाने डाले और थोड़ा सा पानी मिलाकर स्क्रब करने से स्किन के डेड सेल्स उतर जाते है। इससे नेचुरल ग्लो मिलता है।
  • शहद, बेकिंग सोडा और ग्रीन टी को बराबर मात्रा में मिलाकर आप फेशियल मास्क भी बना सकती हैं।
  • अगर समय का आभाव है तो केवल ग्रीन टी बैग को चेहरे पर रगड़ने से आप इंस्टेंट ग्लो पा सकती है। यह हाइपो एलर्जिक क्लींज़र का भी काम करती है।
  • टी बैग से मुँहासे वाले स्थान को रगड़कर साफ़ करें। फिर ठंडे टी बैग को मुँहासे के ऊपर 10-15 मिनट तक रखें।
  • मच्छर, मधुमक्खी जैसे कीड़ों के काटने पर होने वाली खुजली जलन और सूजन को कम करने के लिए उस जगह पर 10 मिनट तक वेस्ट टी बैग रख सकती है। इससे बहुत जल्दी आपको आराम मिलेगा।
  • चाय में मौजूद एंटी-आक्सीडेंट तत्व हल्की चोट से होने वाले नुकसान को भी कम करती हैं। ठंडा टी बैग  चोट वाली जगह पर रखने से निकलने वाला ख़ून रुक जाता है।
  • वेस्ट टी बैग एक तरह से नेचुरल फ़्रेशनर का काम करती है कार में आने वाली गंध को कम करने के लिए इन टी बैग का इस्तेमाल कर गंध को कुछ हद तक कम कर सकते हैं।

3. बर्तनों की चिकनाहट को करें दूर

  • बर्तनों में चिकनाई जम गयी है, तो रात को उन बर्तनों में पानी भरकर टी बैग्स डालकर छोड़ दें। सुबह उनकी चिकनाहट दूर हो जायेगी।

देखा आपने किस तरह से आप इन वेस्ट टी बैग्स का इस्तेमाल कर आप अपने रंग को भी निखार सकती हैं। अब आप इन वेस्ट टी बैग्स का इस्तेमाल ज़रूर करेंगी और अपने रूप को भी ज़रूर निखरेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *