फ़ेसबुक पर लड़की पटाने के टिप्स

दोस्तों हमारे बहुत से फ़्रेंड्स कमेंट करके मुझसे अक्सर ये पूछते हैं कि, फ़ेसबुक पर लड़की को अपनी तरफ़ कैसे अट्रेक्ट करें? फ़ेसबुक पर लड़की को इम्प्रेस कैसे करें? एण्ड ऑल दैट। मेरा शैड्यूल बिज़ी होने के कारण मैं इस टॉपिक पर कोई हेल्पफ़ुल आर्टिकल नहीं लिख पा रहा था। सो मैंने अपने इस बी इन लव एण्ड रिलेशनशिप वेबसाइट के ही एक रीडर और मेरे एक अच्छे दोस्त राजीव को रिक्वेस्ट किया कि वो फ़ेसबुक पर लड़की को इम्प्रेस करने के टिप्स टॉपिक पर एक आर्टिकल लिखें और एक अच्छे और सच्चे दोस्त की तरह उन्होंने मेरी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की और आर्टिकल लिख कर भेजा (आप भी अपनी स्टोरी और टिप्स शेअर कर सकते हैं ) और अब हम सीधे मुद्दे पर आते हैं और आपको बताते हैं कि आप कैसे फ़ेसबुक पर किसी लड़की को पटा सकते हैं या इम्प्रेस कर सकते हैं। और अब मैं आपके साथ ( फ़ेसबुक पर लड़की कैसे इम्प्रेस करें ) टॉपिक शेअर करने जा रहा हूँ।

फ़ेसबुक पर लड़की पटायें

फ़ेसबुक पर लड़की को इम्प्रेस करने के उपाय

मेरे प्यारे दोस्तों अगर आप किसी लड़की को फ़ेसबुक पे जानते हैं और उसे इम्प्रेस करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको कुछ आसान से तरीक़े अपनाने होगें।

1. आप अपना एक स्मार्ट लुक वाला फ़ोटो फ़ेसबुक पर पोस्ट करो और कम से कम 10 तो 20 ऐसे पोज़ को कैप्चर करो जिसे देखकर ऐसा लगे कि आप स्मार्ट हो क्योंकि किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए स्मार्टनेस और एटिट्यूड की ज़रूरत होती है। इसलिए आप सबसे पहले अपनी कुछ इमेज़्स कैप्चर करो उन्हें अच्छी तरह एडिट करो या कारवाओ और फिर अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर और कवर पिक्चर पे सेट कर दो।

2. आप जिस लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हो सबसे पहले उसकी प्रोफ़ाइल चेक करो और उसके बारे में इम्पार्टेंट इन्फ़ार्मेशन कलेक्ट करो, जैसे कि वो कहाँ पढ़ती है, खाने में उसको क्या पसंद है, उसके इंट्रेस्ट क्या है, किस तरह के टीवी सीरियल्स और फ़िल्म्स उसे पसंद है और उसको किस तरह की चीज़ें पसंद हैं? इन सब चीज़ों से आपको उसका नेचर पता चल जाएगा।

3. जिस तरह की चीज़ें उसे पसंद हैं उसी तरह के स्टेटस अपने फ़ेसबुक वॉल पर शेअर करो, उसके इंट्रेस्ट वाले अच्छे अच्छे आर्टिकल्स शेअर करो। फ़िलहाल आप अपनी प्रोफ़ाइल ऐसी बनाओ जो उसे पसंद के हिसाब से हो। ताकि जब वो आपका प्रोफ़ाइल चेक करने आए तो उसे फ़ील हो कि, “वाह यार इस लड़के की पसंद तो मेरी पसंद से मिलती जुलती है”।

4. अब आप उसके क़रीबी फ़्रेंड को फ़्रेंड बनाओ जिसे वो जानती हो। उसके जानने वाले फ़्रेंड्स से चैटिंग स्टार्ट कर दो। इससे आपको उसके बारे में जानने का भरपूर मौक़ा मिलेगा।

5. जब उसके क़रीबी फ़्रेंड से आपकी फ़्रेंडशिप हो जाए तो आप उस लड़की को फ़्रेंड रिक्वेस्ट न भेजकर डायरेक्ट मैसेज करो, जिसे आप इम्प्रेस करना चाहते हो। चूकि लड़कियाँ फ़्रेंड रिक्वेस्ट से परेशान रहती है इसलिए आप इस बात का विशेष ध्यान दें। सो आप उसे सबसे पहले मैसेज करके बात करने की कोशिश करो।

अब आप परेशान होगें कि मैसेज के शुरूआत में लिखूँ क्या? तो मैं बताता हूँ।

उदाहरण के लिए – हॉय आई नो यू (मैं तुमको जानता हूँ)
वो ज़रूर रिप्लाइ करेगी – आप मुझे कैसे जानते हो?
तो अप कह सकते हो कि यू ऑर मॉय फ़्रेंड ऑफ फ़्रेंड्स सो आई नो यू।

लैपटॉप प्रयोग करती हुई लड़की

वो आपके बारे में जानना चाहेगी और आपकी प्रोफ़ाइल चेक करेगी उस वक़्त आपके द्वारा एडिट की हुई प्रोफ़ाइल आपके लिए प्लस प्वाइंट का काम करेगी। प्रोफ़ाइल में सबसे पहले आप कैसे दिखते हो, आपके इंट्रेस्ट्स क्या क्या है, किस तरह के टीवी सीरियल्स और फ़िल्म्स आपको पसंद हैं और भी बहुत कुछ चेक करके आपके बारे में जानना चाहेगी।

आपकी प्रोफ़ाइल चेक करके वो ज़रूर आपकी तरफ़ आकर्षित होगी। इसके बाद अगर वो आपको रिप्लाई करने लगी तो समझो आपको चांस मिल गया और अब आप उससे बात करके इम्प्रेस कर सकते हो। और वो तो आपको ही करना पड़ेगा वो आपके एटिट्यूड के ऊपर डिपेंड करता है कि आप उससे किस तरह बात करते हो और उसे कैसे इम्प्रेस करते हो। अब मुझे पूरी उम्मीद है कि इस टॉपिक की मदद से आप अपने सपनों की रानी को पक्का इम्प्रेस कर लोगे। और हाँ यार मुझे मत भूल जाना जब आप अपनी महबूबा को इम्प्रेस कर लेना तो मुझे ज़रूर बताना।

फ़्रेंड्स अगर आपके पास भी कोई अच्छा सा प्वाइंट हो फ़ेसबुक पर लड़की कैसे पटायें टॉपिक से रिलेटेड तो नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स के ज़रिए हमें ज़रूर शेअर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *