चॉकलेट फ्रूट्स बनाने की विधि

अक्सर पैरेंट्स की ये शिकायत रहती है कि उनके बच्चे दूध नहीं पीते हैं, फल नहीं खाते हैं। उनकी इस शिकायत को दूर करने के लिए आज हम एक ख़ास रेसपी लेकर आए हैं। जिसे ख़ास ऐसे बच्चों के लिए बनाया है जो फल खाना बिलकुल भी पसंद नहीं करते लेकिन चॉकलेट बहुत शौक़ से खाते हैं। तो आइए इस ख़ास चॉकलेट फ्रूट्स रेसपी को बनाना सीखें।

चॉकलेट फ्रूट्स रेसपी । Chocolate Fruits Recipe

चॉकलेट फ्रूट्स स्ट्राबेरी
Chocolate strawberries

आवश्यक सामग्री । Ingredients

इसे बनाने के लिए आप अपने किचन में निम्न सामान को एकत्रित कर लें।

अंगूर हरा – 10 पीस
अंगूर काला – 10 पीस
अन्नानास – आधा
स्ट्राबेरी – 4
संतरा – 5 ( बीज निकले हुए)
सेब – 1
केला – 1
चॉकलेट के पीस – 200 ग्राम
वुडन स्टिक्स – 7

Also Read: Chocolate Banana Recipe

चॉकलेट फ्रूट्स
Chocolate Fruits Recipe in Hindi

चॉकलेट फ्रूट्स बनाने का तरीका

– सबसे पहले केले को छीलकर गोल स्लाइस में काट लें।

– सेब को भी चौकोर पीस में काट लें।

– अन्नास को भी छीलकर चौकोर पीस में काट लें।

– इन सारे फलों के पीस को एक के बाद एक करके वुडन स्टिक में लगा कर रख लें।

– गैसचूल्हा जलाकर एक बॉउल में आधा कप पानी उबाल लें।

– उबलते हुए पानी में चॉकलेट पीस डाल दें।

– जब चॉकलेट इस पानी में पूरी तरह गल जाएं तब इसे थोड़ा ठंडा कर लें।

– अब पिघले हुए चॉकलेट को स्टिक में लगे हुए फलों के ऊपर डालें।

– इसे सेट करने के लिए कुछ मिनट फ़्रिज में रख दें।

– बस फ़्रिज से निकाले और कूल कूल चॉकलेट फ्रूट्स को सर्व करें।

Leave a Comment