मेंहदी पैक से बालों को चमकदार और रेशमी बनाए

बालों की किसी भी समस्या के लिए मेंहदी एक प्राकृतिक उपचार है। बालों को केमिकल्स, अमोनिया और टॉक्सिन्स के प्रभाव से बचाने के साथ ही, मेंहदी बालों को नमी और पोषण देकर चमकदार बनाती है। रूसी के अलावा स्कैल्प में होने वाले अन्य इंफ़ेक्शन को भी दूर रखने में मेंहदी मददगार है। बालों को कंडीशनिंग करने के लिए यदि आप इसका इस्तेमाल कर रही है तो उसके लिए मेंहदी का सही तरीके से इस्तेमाल करना भी ज़रूरी है। नहीं तो आपके बाल मुलायम होने के बजाय रूखे हो जाएँगे। आइए आज हम बालों के लिए तरह तरह के मेंहदी पैक की जानकारी हासिल करते हैं –

बालों के लिए मेंहदी पैक

1. मेंहदी कॉफ़ी पैक

अगर बालों को मैजेंटा रंग देना चाहती हैं, तो मेंहदी में चुकंदर का जूस मिलाकर देखें।

मेंहदी कॉफ़ी का पैक तैयार करने के लिए आपको चाहिए…

मेंहदी पाउडर – 2 कप

चाय का पानी घोल तैयार करने के लिए

नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
कॉफी पाउडर – 2 बड़ा चम्मच
चुकन्दर का जूस – 1 कप
अंडे का सफेद वाला हिस्सा

अब रात में लोहे के बर्तन में मेंहदी को चाय के पानी में भिगो दें और सुबह बाकी सारी सामग्री मिला लें। मेंहदी को बालों में लगाने से पहले नींबू का रस और अंडा मिलाएँ। अच्छी तरह से फेंटने के बाद इसे बालों में 2 या 3 घण्टे के लिए लगा लें। फिर बालों को सादे पानी से धो लें।

2. नेचुरल शाइनिंग मेंहदी पैक

मेंहदी बेजान बालों में जान डालकर बालों को चमकदार और सिल्की बनाती है। बालों को सिल्की बनाने के लिए नेचुरल शाइनिंग पैक अपनाएँ।

नेचुरल शाइनिंग पैक तैयार करने के लिए

मेंहदी पाउडर – 2 कप
आंवला पाउडर – 2 चम्मच
गुड़हल का फूल – 2
मेथी पाउडर – 2 चम्मच
संतरे का छिलका पाउडर – 1 चम्मच
दही – 2 बड़ा चम्मच

इस मेंहदी पैक को लगाने के लिए इसे 2 से 3 घंटे पहले तैयार कर लें। सबसे पहले सारी सामग्री को दही में मिलाएँ। फिर इस पेस्ट को बालों में 2 या 3 घण्टे के लिए लगा लें और फिर सादे से पानी को बालों को धो लें।

3. डैंड्रफ या रूसी का हिना इलाज

आप रूसी की समस्या से निजात पाने के लिए भी मेंहदी का प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए बालों में मेथी, हिना और दही का प्रयोग सबसे अच्छा है।

बालों का रूखापन और रूसी ख़त्म करने के लिए पैक

मेथी – 1/4 कप
दही – 2 कप
मेंहदी पाउडर – 1 कप
नींबू का रस

अब मेथी के दानों को रात में भिगो दें। सुबह इसे पीस लें अब इसमें एक चम्मच मेंहदी पाउडर और नींबू का रस मिलाएँ। इस मिश्रण को 45 मिनट तक लगा लें और ठंडे पानी से धो लें। याद रहे कि शैम्पू का इस्तेमाल उस दिन नहीं बल्कि अगले दिन करना है। इस मेंहदी पैक को हफ्ते में एक बार लगाएँ।

4. धनिया और हिना का मेल

धनिया और कालीमिर्च बालों को झड़ने से बचाती है। इसलिए धनिया हिना पैक तैयार करने के लिए…

मेंहदी पाउडर – 2 कप
धनिया के पत्ते – 1 मुट्ठी
काली मिर्च – 1 छोटा चम्मच

  1. मेंहदी को एक रात के लिए भिगो कर रखें।
  2. अगले दिन धनिया के पत्ते और कालीमिर्च को पीस लें और मेंहदी में मिलाए।
  3. अब इस पैक को बालों में लगाएँ और 1 घण्टे के बाद बालों को सादे पानी से धो लें।
  4. इस मेंहदी पैक को महीने में एक बार लगाएँ।

मेंहदी के इस्तेमाल में रखें इसका ख़याल –

  1. हमेशा अच्छी मेंहदी का इस्तेमाल करे इससे आपके बाल बेहद खूबसूरत रहेंगें।
  2. अगर आप मेंहदी में अंडे का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं तो चाय या काफी पाउडर का विकल्प भी आपके पास है क्योंकि चाय में टेनीन तत्व है, जो बालों में चमक लाने के साथ उन्हें मुलायम बनाता है।
  3. अगर आपके बाल रूखे हैं, तो मेंहदी का पैक तैयार करते समय उसमें 1 चम्मच तेल भी मिला लें।

तो आप क्यों पीछे है आप भी इन मेंहदी के पैक का प्रयोग कर बालों को सिल्की और चमकदार बनाएँ और हमे अपने विचारों और सुझावों से भी अनुग्रहीत करे।

Leave a Comment