अंतर्मुखी बेस्ट फ़्रेंड की 9 अच्छी बुरी बातें

[dropcap]दो[/dropcap]स्ती अमीरी-ग़रीबी, सोशल, स्थान, मानसिक और रंग-रूप जैसी बाधाओं को नहीं मानती। हम अक्सर दोस्त बनाते हैं और उनमें से कुछ बेस्ट फ़्रेंड बन जाते हैं। हम मनुष्य हैं, इसलिए हमारे व्यक्तित्व, नैतिक मूल्य, राय और मत अलग अलग होते हैं। अगर दो बड़ी कैटेगरियों में बाँटें तो मनुष्य – बहिर्मुखी या फिर अंतर्मुखी होता है। लेकिन तब क्या, जब आपके पास एक अंतर्मुखी बेस्ट फ़्रेंड हो और आप ख़ुद बहिर्मुखी हों। लेकिन कुछ बातें किसी बहिर्मुखी को एक अंतर्मुखी बेस्ट फ़्रेंड से जोड़े रखती हैं –

अंतर्मुखी बेस्ट फ़्रेंड

अंतर्मुखी बेस्ट फ़्रेंड की 9 ख़ासियतें

1. आप कहते हैं और वो सुनती है

आप बतियाते ही जाते हैं जब तक आपकी दोस्त आपको चुपचाप सुनती रहे। कई बार ऐसा करके आपको महसूस हो सकता है कि आप बातूनी हैं लेकिन विश्वास कीजिए – आपकी दोस्त ज़्यादा चुप रहती है।

2. सोशल एलिमेंट

आप सोशल मीडिया पर हर कहीं पाए जाते हैं लेकिन आपकी सबसे अच्छी दोस्त शायद ही आपसे आधे प्लेटफ़ॉर्म्स पर मौजूद हो। अक्सर इस बात पर आपको जलन महसूस हो सकती है कि दूसरे बेस्ट फ़्रेंड फ़ोटो शेअर कर रहे हैं लेकिन आप अपने अंतर्मुखी बेस्ट फ़्रेंड को टैग नहीं कर सकते हैं।

3. वह कोई फ़ोटो नहीं खिंचवाती

आप अक्सर फ़ोटो खींचने के लिए बेताब रहते हैं, लेकिन आपकी बेस्ट फ़्रेंड कोई क्लिक नहीं करवाती है।

4. आप स्पेशल महसूस करते हैं

लोग आपकी अंतर्मुखी बेस्ट फ़्रेंड के बारे में ग़लत राय रखते हैं लेकिन सालों उसके साथ रहकर आप उसे अच्छे से समझ जाते हैं। दूसरे लोग बस आपकी ख़ास दोस्त को ऊपर-ऊपर से जानते हैं मगर आप उसे अंदर बाहर सब तरह से जानते हैं, जिससे आपको अपने ऊपर गर्व होता है।

5. विश्वासनीयता

एक अंतर्मुखी बेस्ट फ़्रेंड आपकी तरह घूमने फिरने वाला नहीं होती है, लेकिन वह आपके लिए सब कुछ होती है और जिस कारण आप दोनों का आपसी रिश्ता विश्वास से भरा होता है।

6. ख़ुश रहने के बहाने

दूसरों से अलग, आप अपनी बेस्ट फ़्रेंड के साथ क्लब नहीं जाते और खुले रास्तों पर डैंस नहीं करते, लेकिन फिर भी आप कोई न कोई रास्ता निकालकर उसके साथ ख़ुश रहते हैं। जैसे आप महीने में एक बार कोई नई डिश बनाते हैं जो आप दोनों को ही पसंद नहीं आती है।

7. आप उसे क़रीब से जानते हैं

दुनिया वही देखती है जो आपकी बेस्ट फ़्रेंड उसे दिखाना चाहती है। आप उसके जीवन की पुरानी यादें सुनते हैं और अपने आपको सबसे लकी फ़ील करते हैं।

8. वह कहीं जाए या न जाए

जब आपका दिल बाहर घूमने का करे तो आप दोनों में बड़ी तक़रार हो जाती है। जिससे अक्सर हर बात के लिए आपको अपनी अंतर्मुखी बेस्ट फ़्रेंड से पहले बात करनी पड़ती है, और फिर कोई बीच का रास्ता निकालना पड़ता है।

9. आपको चुप रहने के लिए कहा जाता है

चूँकि आपकी बेस्ट फ़्रेंड के दिमाग़ को पढ़ना मुश्किल है, वह सभ्य और शांत स्वभाव का चुप रहने वाली है, इसलिए आप अक्सर उत्तेजित और अधैर्य समझे जा सकते हैं।

यह सबको जताना मुश्किल होता है कि आप कितने लकी हैं कि आपको इतना ध्यान रखने वाली बेस्ट फ़्रेंड मिली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *