ज़्यादा सोना स्मोकिंग और शराब से अधिक घातक है

अच्छी नींद लेना किसी दवा से कम नहीं है, लेकिन ज़्यादा सोना सेहत के लिए ख़तरनाक होता है। एक नए अध्ययन के अनुसार देर तक बैठना, कसरत न करना और नौ घंटे से ज़्यादा सोना स्मोकिंग और शराब पीने से भी ज़्यादा नुकसानदेह है।
विशेषज्ञों के अनुसार ज़्यादा देर तक बैठकर काम करने वाले व्यक्ति की मौत की सम्भावना चार गुना हो जाती है। पिछले कुछ वर्षों में हुए अनेक अध्ययन साबित करते हैं कि देर तक बैठने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है।

ज़्यादा सोना बड़ी समस्या बन सकती है

ज़्यादा सोना नुकसानदेह है
एक अध्ययन ऐसा भी किया गया है जिसमें ज़्यादा बैठने और ज़्यादा सोना दोनों का मिली जुला प्रभाव देखा गया है। सिडनी यूनीवर्सिटी में यह अध्ययन किया गया।
डॉ० मेलॉडी डिंग के अनुसार, कसरत न करने से हमारे शरीर को तीन प्रकार का नुकसान उठाना पड़ता है। जितना हम शराब पीने और ग़लत खान-पान की आदत को गम्भीरता से लेते हैं उतनी ही सोने, बैठने और कसरत करने को भी संजीदगी से लेना चाहिए।
डॉ० डिंग की टीम ने 45 साल और इससे अधिक के 2.3 लाख लोगों पर यह अध्ययन पूरा किया है। यह अध्ययन ऑस्ट्रेलिया की अब तक की सबसे बड़ा अध्ययन है। इसमें लाइफ़स्टाइल के उन पहलुओं का अध्ययन किया गया जो बीमार करने का प्रमुख कारण हैं। इसमें धूम्रपान, शराब का सेवन, घटिया खानपान और व्यायाम न करना भी शामिल किया गया था।
इस अध्ययन में बड़ी बात ये सामने आयी है कि सात घंटे से कम सोना भी सिगरेट या शराब पीने के मुक़ाबले चार गुना अधिक नुकसान देह है। दिल की बिमारियाँ, डायबिटीज़ और कैंसर जैसे रोगों से 3.8 करोड़ लोग मरते हैं, जो कि संक्रामक रोगों की अपेक्षा होने वाली मौतों से अधिक है।
इसलिए मतलब भर की नींद लें और अपनी दिनचर्या में आवश्यक बदलाव कीजिए। ताकि आप हमेशा फ़िट और एनर्जेटिक रह सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *