इश्क़ में सीखने वाली 25 बातें

इश्क़ गुड़ से मीठा भी होता है, और इमली से खट्टा भी। जिसमें कुछ ख़ूबसूरत यादें होती हैं तो कुछ दिल दुखाने वाले पल भी। किसी का दिल की गहराई से ख़याल रखना बहुत रोमांचक और दिवानगी से भरा होता है। लेकिन जब इश्क़ में दिल टूट जाए तो भी आपको उससे सीख लेनी चाहिए। रेडइट पर हाल ही में प्रश्न पूछा गया था कि आपने पहले प्यार से क्या सीखा तो लोगों जो 25 बेस्ट जवाब दिए वो हम आगे दे रहे हैं –

इश्क़ में सीख

इश्क़ में मिलने वाली सीख

1. जब आपके पास कोई दूसरा विकल्प न हो तो आप ख़ुद को किसी भी बात के लिए मना सकते हैं।

2. विश्वास खोने के बाद भी सम्बंध पीछा करते हैं।

3. अपने जैसा इमोशनल और परिपक्व दूसरा कोई ढूँढ़ पाना जितना ज़रूरी है, उससे ज़रूरी सम्बंधों में आने वालों बदलावों पर नज़र रखना। अगर कोई बात आपके सम्बंधों को तोड़ने वाली है, तो उसको सुनना और समझना ज़रूरी है।

4. आपका साथी आपका बेस्ट फ़्रेंड है लेकिन आप उसके इकलौते दोस्त नहीं हैं।

5. आप दोनों ही बहुत अच्छे हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप दोनों एक दूसरे के लिए अच्छे हैं। ये कोई बुरी बात नहीं है।

6. किसी ख़ूबसूरत रिश्ते के ख़त्म होने के बाद आख़िर में आप उससे बाहर निकल सकते हैं।

7. आप जिस व्यक्ति के साथ ख़ुद को पूरा महसूस करते हैं उसके साथ रहना अच्छी बात है बजाय कि आप इश्क़ में ख़ुद को पूरी तरह बदल डालें।

8. ऑर्गैज़्म जब विचारों पर हावी होने लगे तब आपको पता चलता है कि आप किसी को कितना प्यार करते हैं।

9. आप किसी को बचा नहीं सकते हैं, सभी को ख़ुद को बचाना होता है।

10. लोग जब आपके साथ होते हैं तब वो आपसे पाना चाहते हैं, लेकिन जब आप नहीं होते हैं तब उनकी प्राथमिकताएँ बदल जाती हैं।

11. लॉन्ग डिस्टेंसस लव बेकार है।

12. जब प्यार के धागे उलझ जायें तो उनको मिलकर सुलझाना चाहिए। आपसी अनबन कोई हल नहीं है।

13. माना कि आपने इश्क़ में उसके साथ बहुत समय बिताया है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि प्यार ख़त्म होने के बाद भी आप उसकी यादों में डूबे रहें।

14. दुनिया में अकेले होने से भी ज़्यादा बुरी बातें होती हैं।

15. हो सकता है कि कोई आपसे सच्चे इश्क़ का दावा करे और सुबह होते ही उसका माइंड बदल जाए। इसमें हमेशा आपकी ग़लती नहीं होती है।

इश्क़ में दीवाने

16. आपकी किसी प्रॉब्लम को फ़िक्स नहीं कर सकते हैं, भले ही आप उसकी कितनी केयर करते हों या आप उसके दुख से दुखी होते हों। लेकिन बड़ी बात है कि आप उसका साथ न छोड़ें।

17. आप वैसा पार्टनर बनने की कोशिश करें जैसा की आप अपने पार्टनर को बनाना चाहते हैं।

18. दो टूटे हुए दिल एक दूसरे की दवा हो सकते हैं लेकिन इससे दुख नर्क जैसा भी हो सकता है।

19. आप किसी को छोड़ दें, इससे तो अच्छा है कि बैठकर मसला सुलझा लें। इसमें किसी को खोने से कम दर्द होता है।

20. इश्क़ का इज़हार, इक़रार और रिश्ते बनाने में जल्दबाज़ी न करें।

21. मुझे जितना मिला है, मैं उससे ज़्यादा के क़ाबिल हूँ।

22. आपको जितना मिले उससे ज़्यादा देने की ग़लती न करें।

23. सफल रिश्तों के लिए ज़रूरी है कि आपके ऐम्बिशन एक जैसे हों।

24. दुनिया भर का प्यार कभी पूरा नहीं पड़ता है।

25. आपको एक साथ ख़ुश रहना होता है लेकिन अलग रहने पर ख़ुश रहना बड़ी बात है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *