घर में फिश एक्वेरियम लाकर घर की सुंदरता को बढ़ाना बहुत अच्छा विचार है। लेकिन उसे भी घर की तरह स्वच्छ रखना बेहद ज़रूरी है। इसके लिए आपको फिश एक्वेरियम की देखभाल करनी होगी। इस आर्टिकल में आप फिश टैंक यानि एक्वेरियम की देखभाल और साफ़ सफ़ाई की जानकारी हासिल करेंगे।

फिश एक्वेरियम की देखभाल और साफ़ सफ़ाई
फिश टैंक को जितना ज़्यादा आप साफ़ रखेंगे आपकी मछलियां उतने दिन तक स्वस्थ और जीवित रहेंगी। एक्वेरियम की साफ़ सफ़ाई में कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। आइए इन बातों के बारे में आगे पढ़ते हैं:
– फिश टैंक की सफ़ाई के करने के लिए कमस-कम एक घंटा चाहिए। इसलिए आपको छुट्टी वाले दिन यह काम करना चाहिए।
– एक्वेरियम की सफ़ाई शुरु करने से पहले उसमें लगे विभिन्न सिस्टमों जैसे एयर पम्प, वाटर हीटर, थर्मामीटार, लाइट और फ़िल्टर को अलग करें।
– दूसरी सजावट के सामान और आर्टिफ़िशियल प्लांट को पूरे ध्यान से बाहर निकालें।
– मछली निकालने वाले नेट के ज़रिए पूरी सावधानी से सभी मछलियों को आधी बाल्टी साफ़ पानी में निकाल लें। ताकि किसी मछली को कोई नुक़सान न पहुंचे।
– फिश एक्वेरियम का पानी निकालने के लिए साइफन पाइप का प्रयोग कीजिए। इससे बड़ी ही आसानी से एक्वेरियम का सारा पानी बाहर आ जाएगा। यह बाज़ार में किसी भी एक्वेरियम स्टोर या एमेज़न जैसे ऑनलाइन स्टोर पर खरीद सकते हैं।
- घर में फिश एक्वेरियम रखने के फायदे जानें
– फिश टैंक से सारा पानी निकालने के बाद उसके रखे सभी स्टोंस को बाहर निकालकर उनकी अच्छी तरह सफ़ाई कीजिए।
– कांच को साफ़ करने के लिए स्पंज काफ़ी अच्छा रहता है। इससे टैंक बहुत अच्छे से साफ़ हो जाता है।
– एक्वेरियम को पूरे सावधानी से धोने के बाद उसे सूखे सूती कपड़े से सुखा दीजिए।
– वाटर फ़िल्टर में एक स्पंज हो जाता है, जिसमें गंदगी जमा होती है। इसलिए उसकी भी सफ़ाई कीजिए। इसके लिए मैनुअल को पढ़ें।
– अब साफ़ किए हुए स्टोंस को फिश टैंक में धीरे धीरे रखें और आर्टिफ़िशियल प्लांट के साथ दूसरे सजावटी सामान को मनपसंद तरीके से सजाएं।
– फिर एक्वेरियम से अलग किए हुए विभिन्न सिस्टमों जैसे एयर पम्प, वाटर हीटर, थर्मामीटार, लाइट और फ़िल्टर को उनकी जगह इंस्टाल कर दें।
– अब टैंक में नल का ताज़ा और साफ़ पानी भरकर उसमें लिक्विड क्लोरीन और एंटी सेप्टिक डालिए।
– इतना सब करने के बाद आप सावधानी पूर्वक मछलियों को वापस एक्वेरियम में डालें।
Keywords – aquarium ki dekhbhal, clean a fish tank, the best way to clean a fish tank, aquarium maintenance