एलो वेरा जेल से बालों की देखभाल

एलो वेरा के चमत्कारिक और औषधीय गुणों से हम सभी भली भाँति परिचित हैं। एलो वेरा की पत्तियों में छिपा एंटीसेप्टिक जेल आपके बालों को सुंदर, लम्बा, घना और इफ़ेक्शन फ्री रखने में सफल है। आइए जानते हैं कि एलो वेरा जेल आपके बालों के लिए क्या क्या कर सकता है?

एलो वेरा जेल से बालों की देखभाल

एलो वेरा जेल से बालों के लिए फ़ायदेमंद

1. लम्बे बाल पायें

एलो वेरा जेल को आप सीधे ही अपने बालों पर लगा सकते हैं, इससे बिना साइड इफ़ेक्ट के आपके बाल लम्बे हो जायेंगे।

2. सॉफ़्ट और शाइनी बाल पायें

एलो वेरा जेल में आप नारियल, दूध, दरारे पिसे गेहूँ और बादाम का तेल मिलाकर घर पर ही शैम्पू बना सकते हैं, जिससे आपको बाल सॉफ़्ट और शाइनी बनेंगे।

3. स्कैल्प का ख़याल रखें

एलो वेरा जेल कंडीशनर की तरह काम करता है, इसलिए आप इसे बालों का मसाज कर सकते हैं। मसाज करने के बालों को पानी से धो लेना चाहिए। इसके एंटीबॉयोटिक गुणों के कारण आपकी सिर की त्वचा स्कैल्प फोड़े फुंसियों और इफ़ेक्शन से बची रहती है।

4. रूसी और एक्स्ट्रा ऑयल हटाये

एलो वेरा जेल का प्रयोग बालों और स्कैल्प पर करने से यह अतिरिक्त ऑयल को हटाकर बालों को मज़बूती देता है। साथ ही यह आपके बालों की रूसी को दूर करता है।

5. झड़ते बाल रोके

एलो वेरा झड़ते बालों का भी इलाज है। अगर आप इसे स्कैल्प पर सीधे लगाया जाए तो यह झड़ते बालों का गिरना रोकता है और नए बालों को बढ़ने में मदद भी करता है।

Leave a Comment