आंवला और एलोवेरा का जूस

आंवला और एलोवेरा ये दोनों आसानी से मिलने वाली गुणकारी औषधियां हैं। जो न केवल आपके रूप सौन्दर्य को निखारती है बल्कि आपकी सेहत का भी ध्यान रखती हैं। अगर आप सप्ताह में 2 से 3 बार आंवला और एलोवेरा के जूस का सेवन करें तो यह आपकी सेहत को लाभ पहुँचाता है। यह विशेष आंवला और एलोवेरा का जूस बनाने के लिए नीचे बताई गई विधि का अनुसरण कीजिए…

[recipe title=”आंवला और एलोवेरा का जूस” servings=”2-3″ time=”15min” difficulty=”Medium” image=”https://lifestyletips.in/wp-content/uploads/2017/05/amla-aloe-vera-juice-1-1024×614.jpg” description=”आंवला और एलोवेरा का जूस सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है। इसे आप भी बनाकर पीना चाहेंगे। इसलिए आज यह खास रेसिपी आपको बनाना बताते हैं।” print=”false”]

आंवला और एलोवेरा का जूस रेसिपी

Amla & Aloe Vera Recipe in Hindi

[recipe-ingredients title=”आवश्यक सामग्री”]
– 3 आंवला
– 1 कटोरी एलोवेरा
– 8 पत्ती पुदीना की
– 1/2 चम्मच अदरक
– स्वादानुसार काला नमक
[/recipe-ingredients]

Also Read – Khajoor Shake Recipe in Hindi

[recipe-directions title=”आंवला एलोवेरा जूस बनाने का तरीका”]
1. सबसे पहले एलोवेरा को छीलकर इसके बीच का सफेद गूदा निकाल लीजिए।

2. आंवला को बीच से काटकर बीज निकाल कर इसके छोटे छोटे टुकड़े कर लीजिए।

3. अब मिक्सर ग्राइंडर में एलोवेरा का गूदा, आंवला कटा हुआ, अदरक, 4 पुदीना की पत्ती और काला नमक डालकर पेस्ट बना लीजिए।

4. अब एक बर्तन में इस पेस्ट को छानकर रस निकाल लीजिए।

5. अब आंवला और एलोवेरा के रस को एक गिलास में डालें।
[/recipe-directions]

[recipe-directions title=”परोसने का तरीका”]
– आंवला और एलोवेरा के जूस के ऊपर पुदीना की पत्तियां डाल कर सर्व करें।
[/recipe-directions]
[/recipe]

Leave a Comment