अंजान लड़की से बात करने के तरीक़े

आपके दोस्त राम का आपको प्यार भरा दिल से नमस्कार! आज कल के यंग ब्वॉयज़ जब किसी जवान और ख़ूबसूरत लड़की को देखते हैं तो कहते हैं – कितनी हॉट है, मस्त माल है भाई या कितनी सेक्सी है। लड़की फ़िगर देखकर तो बेचारे लट्टू ही हो जाते हैं। आपने लड़कों को अक्सर कहते सुना होगा कि – यार इस लड़की का नम्बर मिल जाता तो मज़ा ही आ जाता और बाक़ी तो आप इशारों को ख़ूब समझते हैं। पर दोस्तों, बहुत से हमारे दोस्त ऐसे हैं जिनके मन में लड़की से बात करने की तमन्ना ज़माने से हैं पर वो समझ ही नहीं पाते हैं कि उस अंजान लड़की से वो आख़िर बात क्या करें? बात की शुरुआत कैसे करें? तो आज हम उन प्यारे और शर्मीले लड़कों की हेल्प करने की ठान चुके हैं। ख़ुश हो जाइए दोस्तों मैं आज आपको बताने वाला हूँ कि जब आपका प्यार सा दिल किसी प्यारी सी अंजान लड़की पे आ जाए तो आपको उससे दोस्ती कैसे करनी चाहिए?

अंजान लड़की से बात करने की तरक़ीब

 

अंजान लड़की से बात

देखो भाई लोगों, किसी से भी बात करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। ये बहुत सिम्पल सी बात है, इससे कोई घबराने वाली बात नहीं है। जब हमें किसी अंजान लड़की या लड़के से बात करनी होती है, तो हम उसे हेलो बोलते हैं। उसकी तारीफ़ के क़सीदे पढ़ते हैं। थोड़े से फ़्लर्ट और हल्की फुल्की बातचीत करने के बाद उससे उसका नाम पूछ लेते हैं, और अपने बारे में थोड़ा सा उसे बताते हैं। फिर उससे हैंडशेक करके उससे दोस्ती को आगे बढ़ाते हैं। किसी अंजान लड़की से बात करने लिए ये सब बातें आपको पता होनी चाहिए और उन पर आपको अमल करना चाहिए। चाहे वो आपके साथ ऑफ़िस में काम करती हो या कहीं और जैसे स्कूल, ट्यूशन क्लास, मेट्रो स्टेशन, बस स्टॉप… ये तरीक़े हर जगह काम आते हैं। बस आपको अपन दिल से डर और झिझक निकलनी होगी।

इस तरीक़े से हम उससे बात करना शुरू करते हैं, जो आपको सबसे मुश्किल काम लगता है। बात शुरू हो जाए तो उससे बारे में दूसरी डीटेल्स पता करते हैं – जैसे वो कहाँ रहती है, उसकी लाइफ़ में क्या चल रहा है, कहाँ पढ़ती है और अगर नहीं पढ़ती है तो क्या करती है? अगर जॉब करती है तो कहाँ करती है? ऑफ़िस या कॉलेज कैसे आना जाना होता है? अगर लड़की पीजी या हॉस्टल में रहती है तो उसकी रूममेट्स कौन हैं? उसके घर में कौन कौन है? उसके पैरेंट और सिब्लिंग क्या करते हैं? ये सब कुछ। ये सब पता करके आप उससे अच्छी बॉन्डिंग बना सकते हैं।

जब उस अंजान लड़की से बात होने लगती है तब फिर हम उससे जोक्स शेअर करते हैं, और हंसी मज़ाक करते हैं। उससे फ़ेसबुक पर रिक्वेस्ट सेंड करते हैं या व्हाट्सएप नम्बर मांगते हैं। और मज़ाक करते हुए कुछ ऐसा कहते हैं कि जब मैं एक दिन सेलीब्रिटी बन जाऊँगा तब तुम मुझे याद करोगी, इससे पहले कुछ ऐसा हो हम पहले ही दोस्त बन जाते हैं। अपना नम्बर एक दूसरे से शेअर कर लेते हैं। इसके साथ अपने बारे में बताते हैं।

अंजान लड़की को इम्प्रेस करने के लिए अच्छी पर्सनालिटी

अच्छी पर्सनालिटी रखते हैं, अच्छे कपड़े पहनते हैं और अच्छी हेयर स्टाइल भी रखते हैं। सबसे ज़रूरी बात कि उसकी तारीफ़ करना कभी नहीं भूलते हैं। अगर आपके दिमाग़ में आ रहा है कि उसकी तारीफ़ कैसे करें तो ये भी बता देते हैं। तारीफ़ करने से आपकी जेब ढीली नहीं होती है, ये तो फूल हैं जिनकी महक कभी ख़त्म नहीं होती है, और आप उस अंजान लड़की से अपनी दोस्ती को और गहरा बना पाते हैं। आप उसके अंदाज़ नहीं तो उसकी ड्रेस की ही तारीफ़ कर दो, उसकी हेयर स्टाइल अच्छी लगे तो कोई शे’र ही पढ़ दो। स्माइल सभी की अच्छी होती है, इसलिए इसकी तारीफ़ करना हमेशा काम आता है और इसके लिए मौक़ा भी नहीं देखना पड़ता है। इस सबके लिए थोड़ी मेहनत करनी होती है, थोड़ा अपडेट रहना होता है, थोड़ी ग़ज़लें याद करनी होती हैं और मौक़े पर चौका मारना होता है। इससे अंजान लड़की अंजान नहीं रहती है वो आपकी दोस्त बन जाती है, अगर आपकी क़िस्मत ने साथ दिया तो वह आपकी गर्लफ़्रेंड बन जाती है।

दोस्तों ये थे वो तरीक़े जिससे आप किसी अंजान लड़की से बात शुरु कर सकते हैं। सच मानिए, ये टिप्स हमेशा काम करती हैं। बस जब भी इन्हें आज़माने का मौक़ा मिले तो घबराना मत, चेहरे पर स्माइल लेकर पूरे कॉन्फ़ीडेंस से उससे बात करना। अगर कोई सवाल, सजेशन या कम्पलेंट है तो नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स का प्रयोग कीजिए।

Keywords – अंजान लड़की, अनजानी लड़की, Anjan Ladki, Unknown Girl, Anjan Girl

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *