दलिया की बर्फी बनाने की विधि

दलिया बहुत ही पौष्‍टिक आहार है जो प्रोटीन, विटामिन, फाइबर, लोहा, फॉस्फोरस, मिनरल्स, पोटैशियम, मैग्नीशयम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर है। जो पेट का हाजमा ठीक रखती है। यह मोटापे को कम करने में भी सहायक है। आपने दलिया की तेहरी या मीठी दलिया बनाकर खाई होगी। आइए आज दलिया की बर्फी बनाने की विधि (Dalia Burfi Recipe) सीखते हैं। दलिया बर्फी किसी भी ख़ास मौके पर या त्यौहार पर भी बनाएं और खिलाएं।

[penci_recipe]

आपको दलिया बर्फी का टेस्ट कैसा लगा, हमारे पाठकों के साथ जरूर शेअर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *