मिक्स फ़्रूट क्रीम बनाने की विधि

मिक्स फ़्रूट क्रीम रेसपी यह एक डेज़र्ट रेसिपी है। यह फ्रूट्स (fruits name in hindi) से बनने वाली बहुत ही स्वादिष्ट, हेल्दी, कलरफ़ुल और आसानी से बनने वाली रेसिपी है। जब कभी भी आप घर पर फ़्री हो और कुछ हेल्दी बनाने की सोच रही होंं तो मिक्स फ़्रूट क्रीम रेसपी को बनाएं और इस रेसपी को अपने बच्चों और पूरे परिवार को खिलाएं। यह हेल्दी और पौष्टिक रेसिपी आपके परिवार का ख़ास ख़याल रखती है। तो आइए इसे 5 मिनट में बनाते हैं और सब को खिलाते हैं…

Mix fruit cream recipe, मिक्स फ़्रूट क्रीम रेसिपी

मिक्स फ़्रूट क्रीम रेसपी

आवश्यक सामग्री

मिक्स फ़्रूट क्रीम रेसपी को बनाने के आप अपने किचन में निम्न सामान को एकत्रित कर लें…

अमूल क्रीम – 200 ग्राम
दूध – 1/4 कटोरी
केला के स्लाइस – 1 कटोरी
स्ट्रॉबेरी कटा हुआ – 1/2 कटोरी
अन्नानास कटा हुआ – 1/2 कटोरी
कीवी के स्लाइस – 1/2 कटोरी
आधा चम्मच – नींबू का रस
चीनी – 1/2 कटोरी

मिक्स फ़्रूट क्रीम बनाने का तरीका

  1. एक बॉउल में सारे कटे हुए फलों को नींबू के रस के साथ मिक्स कर लें।
  2. क्रीम में दूध और चीनी को मिक्स करके 5 मिनट के लिए अच्छे से मिक्स करें।
  3. अब इस क्रीम को फलों के बॉउल में डाल दें।
  4. इसके ऊपर कटे हुए बादाम से सजाएं और सेट करने के लिए इसे आधे घण्टे के लिए इसे फ़्रिज में रख दें।
  5. आधे घण्टे बाद इस ठण्डी ठण्डी रेसपी को अपने परिवार को सर्व करें।

इस रेसपी को अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल सर्किल पर ज़रूर शेयर करें। ताकि सभी लोग इस रेसपी को पढ़कर इस हेल्दी और पौष्टिक रेसपी का आनंद लें सकें।

Leave a Comment