मिक्स फ्रूट मिल्कशेक

आज आप मिक्स फ्रूट मिल्कशेक बनाने की विधि (Mixed fruits milkshake recipe) जानेंगे। यह एक हेल्दी और पौष्टिक हेल्थ ड्रिंक है। जिसे आप अपने बच्चों को बना पिला सकते हैं। यह फलों से बना मिल्कशेक बच्चों की पार्टी में सर्व किया जा सकता है। इसे बनाने में धुले, छिले और कटे हुए फल प्रयोग होते हैं। स्वाद को बढ़ाने के लिए दूध, चीनी और शहद भी डाल सकते हैं। सारी सामग्री को ग्राइंडर में डालकर ब्लेंड करना है। फिर इसमें बर्फ का चूरा डालकर सर्व करें।

मिक्स फ्रूट मिल्कशेक – Mixed Fruits Milkshake

mix fruit milkshake

आप स्वाद और सेहत का मज़ा लेने के लिए मिक्स फ्रूट मिल्कशेक बनाकर सबको पिला सकते हैं। आइए आज हम आपको फलों से बना मिल्कशेक बनाना बताते हैं।

आवश्यक सामग्री

– 1 लीटर दूध
– 250 ग्राम चीनी
– 100 ग्राम शहद
– आइस क्यूब (आवश्यकतानुसार)

पसंद के फल

– 1 सेब
– 2 पके हुए केले
– 100 ग्राम पपीता
– 1 पका हुआ आम
– 100 ग्राम काले अंगूर
– 100 ग्राम अनानास

मिक्स फ्रूट मिल्कशेक रेसिपी

– सभी फलों को धोकर काट लीजिए। जिनमें बीज हैं उनके बीज निकाल दीजिए।

– अब मिक्सर ग्राइंडर में इन सारे फलों को, दूध, शहद और चीनी को डालकर ब्लेंड कर लीजिए।

– अब इस मिश्रण को गिलास में डालें।

– फिर इसके ऊपर आइस क्यूब / बर्फ के टुकड़ों को डालें।

परोसने का तरीका

– टॉपिंग के लिए फल या ड्राई फ्रूट्स काटकर उपयोग करें, फिर मिक्स फ्रूट मिल्कशेक को सर्व करें।

अपना ताजे फलों से बना मिल्कशेक (अंग्रेजी: Mixed fruits milkshake) बनाने का अनुभव हमारे साथ जरूर शेअर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *