पनीर पिज़्ज़ा सैंडविच बनाने की विधि

हरदिल अजीज़ जो है सबके दिल के क़रीब, ऐसा पनीर पिज़्ज़ा सैंडविच बनायें और अपनों के बीच किचन किंग कहलायें। यह झटपट बनने वाली बेहद आसान सी रेसपी है। घर परिवार, दोस्त या फिर बच्चे, किसी की भी फ़रमाइश पर आप इसे झटपट बनाकर उन्हें सरप्राइज कर सकती हैं। मेरे पनीर पिज़्ज़ा सैंडविच का स्वाद बेहद निराला है, इसे चखने के बाद हर कोई आपकी तारीफ़ किये बगैर नहीं रह पायेगा।

पनीर पिज़्ज़ा सैंडविच रेसिपी

पनीर पिज़्ज़ा सैंडविच

आवश्यक सामग्री

इसे बनाने के लिए ये सामग्री आपकी किचन टेबल पर होनी चाहिए…

पनीर कसा हुआ – 50 ग्राम
पिज़्ज़ा बेस – एक
प्याज बारीक़ कटा – 1
शिमला मिर्च बारीक कटा – 2
टमाटर बारीक कटा – 2
टमाटर की चटनी या सॉस – 1 / 2 कटोरी
ग्रीन चिली सॉस – 1/2 कटोरी
कालीमिर्च पाउडर – स्वादानुसार
नमक – स्वादानुसार
मक्खन – 2 चम्मच

पनीर पिज़्ज़ा सैंडविच बनाने की विधि –

  1. सबसे पहले गैस चूल्हा को जलाकर उस पर फ्राई पैन को चढ़ाए और इसमें मक्खन को डालकर गरम करें।
  2. अब इसमें कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर व नमक डालकर इसे 5 मिनट के लिए भूनें। जब यह अच्छे से भुन जाएं तब इसमें कसा हुआ पनीर डालकर चलाएं और गैस बंद कर दें।
  3. अब पिज़्ज़ा बेस को चार तिकोने टुकड़ों में काटकर टोस्टर में ग्रिल करें।
  4. अब टोस्ट किए हुए ग्रिल्ड पिज़्ज़ा पर टमाटर की चटनी व ग्रीन चिली सॉस को लगाएं। अब इसके ऊपर पर भुनी हुई सब्ज़ियों को लगाकर और इसके ऊपर कालीमिर्च पाउडर को छिड़के। अब दूसरा पिज़्ज़ा टोस्ट पर टमाटर की चटनी और ग्रीन चिली सॉस को लगाकर पहले वाले टोस्ट के ऊपर रख कर दबा दें।
  5. इसी तरह से आप बाकी पनीर पिज़्ज़ा सैंडविच बनाकर तैयार कर लें।
  6. पनीर पिज़्ज़ा सैंडविच बनकर तैयार है अब आप इसे सर्व करें।

पनीर पिज़्ज़ा सैंडविच के ज़ायके से आप अपने सभी प्रियजनों के दिलों को जीत सकते हैं।तो हर दिल अजीज पनीर पिज़्ज़ा सैंडविच की रेसपी को अधिक से अधिक अपने सोशल सर्किल में शेयर करें।

Leave a Comment