महिलाओं के लिए सुरक्षा टिप्स

क्या आप काम के कारण घर से दूर बाहर रहकर जॉब करती हैं तो क्या आप वहाँ अकेले रहती हैं, अगर आप जॉब के कारण अक्सर अपने परिवार से दूर अकेले रहना पड़ता है तो आपको और भी ज़्यादा सतर्कता की ज़रूरत है। ख़ुद को सुरक्षित रखने के लिए यह ज़रूरी नहीं की आप मार्शल आर्ट्स में एक्सपर्ट हों, बल्कि थोड़ी समझदारी और सावधानी बरत कर आप आने वाले ख़तरे से दूर रख सकती हैं। बस थोड़ी सी समझ से आप अपनी ज़िंदगी को जीना आसान बना सकती हैं। तो आइए महिलाओं के लिए सुरक्षा टिप्स जानते हैं ताकि ज़रूरत के समय उनका इस्तेमाल कर सकें।

Women Safety Tips

महिलाओं के लिए सुरक्षा उपाय

 

अकेली रहने वाली महिलाओं के सुरक्षा टिप्स

अधिकांश महिलाएँ थोड़ी सी लापरवाही के कारण ख़ुद चोरों के निशाने पर आ जाती हैं इसलिए थोड़ी सी समझदारी अपनाएं और ख़ुद को सुरक्षित करें।

  • अगर आप नए घर या किराये घर पर रहने जा रही हैं और अकेली हैं तो ज़रूरी है की आप सतर्क हो कर रहें।
  • दरवाज़े पर अगर कोई आये तो पहले ये देखे की वह व्यक्ति कौन है? परिचित के होने पर ही दरवाज़ा खोलें, अपरिचित व्यक्ति के लिए पूरा दरवाज़ा न खोलें और उसके लिए सिक्योरटी चेन का इस्तेमाल करें।
  • कोई अपरिचित व्यक्ति अगर किसी पड़ोसी के बारे में जानना चाहे तो फ़ौरन इस बारे में पड़ोसियों से बातचीत करें।
  • अपना रूटीन बदलती रहें अगर आप एक जैसा रूटीन रखेंगी तो कोई आप पर आसानी से नज़र रखकर आपके बारे में सब कुछ पता कर सकता है। इसलिए रोज़ के रूटीन को बदलते रहें।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति को काम पर रखने से पहले उसके बारे में पर्याप्त जानकारी इकट्ठा ज़रूर कर लें।
  • अगर आप अकेले रह रही हैं तो हमेशा रात में सोते समय भी अलर्ट रहें।

# घर के बाहर महिलाओं के लिए सुरक्षा टिप्स

घर से बाहर निकलने पर आपको ज़्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि जब आप सतर्क रहेंगी तभी तो आप सुरक्षित रहेंगी।

  • आप जब भी घर से बाहर निकलें तो कुछ चीज़ें हमेशा अपने पास रखें जैसे तेज़ धार दार चाकू, मिर्ची स्प्रे, पेपर स्प्रे और इनको ऐसी जगह रखें ताकि ज़रूरत पड़ने पर आप इनका इस्तेमाल कर सकें। इसे आप हमलावर की आँखों में स्प्रे कर भाग सकती हैं, जब तक वह संभलेगा तब तक आप भाग जायेंगी।
  • अगर आप रोड पर चल रही हैं तो हेडफोन का प्रयोग न करें क्योंकि इससे हमलावर आप पर पीछे से हमला करेगा, आपको पता भी नहीं चलेगा और आप संभल भी नहीं पायेंगी।
  • सड़क पर चलते समय भी अलर्ट रहें कुछ भी ग़लत गतिविधि लगे तो आप शोर मचाकर भीड़ इकट्ठा कर अपनी सुरक्षा भी कर सकती हैं।
  • हादसे, घटना कभी भी और कहीं भी हो सकते हैं इसलिए हमेशा सावधान रहें।
  • आप ख़ुद की सुरक्षा के लिए उस पर हमला भी कर सकती हैं। लेकिन पहले अपनी क्षमता को जानना बहुत आवश्यक है।
  • ध्यान रहे कि आप मे विश्वास और साहस का होना बेहद ज़रूरी है क्योंकि इसी साहस के दम पर न जाने कितनी महिलाओं ने कितने हमलावर को मार भगाया है।
  • जब हमलावर उन पर अटैक करता है तो ऐसी कितनी महिलाएँ हैं जिन्होंने अपने आस पास की चीज़ों का जैसे पर्स, झाड़ू, डंडे, सैंडल, पानी से भरी बोतल का सही इस्तेमाल कर हमलावर को धूल चटाई है।
  • याद रहे पहली बात ख़ुद को झटके से तुरन्त उनसे छुड़ाकर उन पर किसी भी चीज़ से वार करने की कोशिश करें, ताकि आप स्वयं को बचा पायें।
  • कभी आपको लगे की आपके पास ख़ुद को बचाने के लिए कोई सामान नहीं है तो भी आप अपने शोर मचाकर भीड़ इकठ्ठा करने की कोशिश करें। ख़ुद को बचाने की तब तक हर कोशिश करनी है जब तक यह कोशिश क़ामयाब न हो जायें।
  • यदि आप में थोड़ी सी हिम्मत हो तो किसी भी तरह से उसकी टांगों को पकड़कर घसीटें और उसे ज़मीन पर गिरा दें जिससे आप उस पर हावी होकर हमला कर सकती हैं।
  • याद रहे यदि आप थोड़ी सी समझदारी का प्रयोग करें तो आप अपने दुपट्टे से भी उसको झटके से फँसाकर उसे गिरा सकती हैं और उसी दुपट्टे से उसके हाथ और पैर को बांध कर अपनी सुरक्षा कर सकती हैं।

ध्यान रहे अगर जज़्बा और चाहत दिल में हो तो महिलाओं के लिए सुरक्षा बड़ी बात नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *