त्वचा को साफ़ व जवां रखने के घरेलू उपाय

खिली खिली व जवां सी और साफ़ त्वचा पाने के लिए आप न जाने कितने उपाय कर डालें, लेकिन सारी कोशिश नाकामयाब रहीं। वर्तमान समय में व्यस्त जीवन और बदलती हुई दिनचर्या के कारण हमारा स्वास्थ्य और हमारी त्वचा बेहद प्रभावित होती है। इसलिए ज़रूरी है कि त्वचा की प्राकृतिक देखभाल की जाए ताकि आपकी त्वचा पर क़ुदरती निखार हमेशा बना रहे। इसके लिए घरेलू क्लेंज़र का प्रयोग सही रहता है क्योंकि इससे आपकी त्वचा को हानि नहीं पहुँचती है।

क्लेंज़िंग का प्रयोग

  1. रोज़ाना सुबह व रात दोनों समय चेहरे की क्लेंज़िंग करें।
  2. क्लेंज़िंग के लिए साबुन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, क्योंकि यह प्राकृतिक नमी को दूर करके उसे ड्राई कर देता है।
  3. क्लेंज़िंग क्रीम को आँखों के आस पास बिलकुल भी न लगाएं, क्योंकि यह आँखों के लिए हानिकारक भी हो सकती है।
  4. क्लेंज़िंग के प्रयोग से त्वचा के अतिरिक्त तेल को साफ़ करके त्वचा को साफ़ होती है।
  5. क्लेंज़िंग से सभी रोमछिद्र भी खुल जाते हैं।
  6. क्लेंज़िंग से व मॉइश्चराइजिंग से फ़्रेश व जवां सा लुक मिलता है।

प्राकृतिक और घरेलू क्लेंज़र

घर पर आसानी से बनने वाले घरेलू क्लेंज़र

त्वचा को सुंदर व साफ़ रखने के लिए क्लेंज़र का इस्तेमाल करना बेहद ज़रूरी है। इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू क्लेंज़र पैक बनाना बताने जा रहे हैं ताकि आसानी से बनने वाले इन क्लेंज़र का इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को साफ़ व जवां रख सकें…

1. मिल्क क्लेंज़र

यह एक नेचुरल क्लेंज़र है जो सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।

उपयोग

  • सबसे पहले आधा कप कच्चा दूध फ़्रिज में रखकर ठंडा कर लें।
  • अब रुई के टुकड़ों को इसी दूध में भिगोकर पुरे चेहरे व गर्दन को क्लेंज करें।
  • थोड़ी देर के बाद इसे साधारण पानी से धो लें।

2. जूस क्लेंज़र

यह जूस क्लेंज़र त्वचा को प्राकृतिक निखार प्रदान करता हैं।

उपयोग

  • 1 पका टमाटर, 2 चम्मच दूध, 1 चम्मच नींबू का रस व 1 चम्मच संतरे का रस।
  • अब इन सभी को ब्लेंड कर के स्मूद पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इस क्लेंज़र के इस्तेमाल से त्वचा साफ़ रहती है।

3. रोज़वाटर क्लेंज़र

यह त्वचा को शीतलता प्रदान कर त्वचा को साफ़ करता है।

उपयोग

  • रोज़ रात को सोने से पहले गुलाब जल में रुई के फाहे को भिगोएं और इस रुई के फाहे से चेहरे और गर्दन की क्लेंज़िंग करें।
  • इस क्लेंज़र को सभी तरह की त्वचा वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. विटामिन क्लेंज़र

विटामिन क्लेंज़र त्वचा को साफ़ कर त्वचा को प्राकृतिक निखार प्रदान करता है और त्वचा के डेड स्किन को निकाल कर, त्वचा को क़ुदरती चमक प्रदान करता है।

उपयोग

  • आधे कप गुनगुने पानी में 1 चम्मच शहद मिलाएं।
  • अब 1 कैप्सूल विटामिन ए और 1 कैप्सूल विटामिन ई को इसमें मिलाएं। अब इन सबको अच्छे से मिला लें और अब
  • इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। दो मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। यह बहुत ही फ़ायदेमंद क्लेंज़र है। जिसका असर तुरंत दिखाई देता है।

5. ऑयल क्लेंज़र

यह नॉर्मल या ड्राई स्किन वालों के लिए यह ऑयल क्लेंज़र बहुत फ़ायदेमंद है।

उपयोग

  • इसके लिए आप ऑलिव ऑयल में आलमंड ऑयल, कैस्टर ऑयल या फिर कोकोनट ऑयल में रुई की फाहे डुबोकर चेहरा क्लेंज कर सकते हैं। इससे चेहरे की धूल मिट्टी भी साफ़ हो जाती है और इससे आप मेकअप को भी रिमूव कर सकते हैं।

अपनी नाज़ुक सी त्वचा की उचित देखभाल के लिए घरेलू क्लेंज़र को ज़रूर अपनाएं और त्वचा को फिर से जवां बनाएं।

Leave a Comment